Conjunctivitis: बारिश के मौसम में तमाम प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसे में इन दिनों आई फ्लू (conjunctivitis) या फि पिंक आई के संक्रमण का खतरा काफी तेजी के साथ फैल रहा है. विशेषकर दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में इसको देखा जा रहा है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में राजधानी के साथ आस पास के इलाकों में लोगों को आँखो में कुछ दिक्कते महसूस हुई. जब इसकी जांच कराने लोग अस्पताल पहुंचे तो पता लगा कि इस समय दिल्ली में आई फ्लू (Eye Flu) का प्रकोप बढ़ा है. आलम में ये है कि आंख चिकित्सकों के पास प्रतिदिन 60 से 70 लोग ऐसे आ रहे हैं जो इस समस्या की चपेट में हैं.
आई फ्लू (Conjunctivitis) के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे आंखों में लालपन, सूजन और गंभीर दर्द हो रहा है. लोकल डॉक्टरों की मानों तो आई फ्लू को मेडिकल भाषा में पिंक आई भी कहा जाता है. आज हम इस ऑर्टिकल में आपको इससे बचने के उपाय बताते हैं, साथ ही इसके लक्षण भी बताते हैं. चिकित्सकों का कहना है कि ये आई फ्लू इन्फेक्शन एपिडेमिक बन गया है.
यह भी पढ़ें-
- Bodyache Reason: मांसपेशियों के दर्द से हैं परेशान, आसानी से निजात पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
- Causes of Headache: पेट की गैस से हो रहा सिर दर्द, छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय!
लगातार मिल रहे मरीज
राजधानी के इलाके में लगातार आई फ्लू का संक्रमण बढ़ रहा है. इसको एपिडेमिक तौर पर देखा जा सकता है. एपिडेमिक का मतलब होता है कि एक साथ ही बड़ी संख्या में एक बीमारी से ही लोग मिले. आई फ्लू के मरीज लगातार राजधानी क्षेत्र में मिल रहे हैं.
कैसे पहचाने इसके लक्षण
इस फ्लू कोई भी आसानी से पहचान सकता है. दरअसल, नीचे दिए गए लक्षणों में से कोई भी दिखे तो समझ सकते हैं कि इस बीमारी के संक्रमण से आप जूझ रहे है.
- आंखों से पानी बहना
- आंखों में सूजन
- आंखों का लाल होना
- आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना
- आंखों में खुजली और दर्द होना
इस तरीके से करें बचाव
- टीवी या मोबाइल देखने से बचें
- आंखों को बार-बार छूने से बचें
- पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहनकर रखे
- आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ धोना न भूलें
- किसी से भी आई टू आई कांटेक्ट न बनाएं
(Disclaimer: इस लेख में दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. समस्या होने पर विशेषज्ञ से सलाह जरुर लें.)