पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन में 2 पैकेट हेरोइन बरामद

Must Read

श्रीगंगानगरः पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की डिलीवरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी करने आए ड्रोन को मार गिराया है. बीते बुधवार की रात करीब 12 बजे श्रीगंगानगर के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में बीएसएफ की सीमा चौकी BOP 41PS में बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की आहट सुनाई दी.

ड्रोन की आहट सुनते ही बीएसएफ जवान तत्काल हरकत में आ गए. जवानों द्वारा तकरीबन साढ़े तीन दर्जन राउंड फायर कर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के बाद बीएसएफ जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त कर लिया गया हैं.

बॉर्डर पार से आया था क्वॉर्ड कॉप्टर ड्रोन
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, जो ड्रोन बॉर्डर पार पाकिस्तानी सीमा से आया, वह एक क्वॉर्ड कॉप्टर ड्रोन हैं. इस ड्रोन का इस्तेमाल सामानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में किया जाता है. इससे पहले भी इसी ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से हेरोइन की तस्करी करने के लिए किया जा चुका है.

दो पैकेट हेरोइन बरामद
अलसुबह बीएसएफ द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में दो पैकेट संदिग्ध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया है, जिसका वजन 2 किलो बताया जा रहा है. वहीं, स्थानीय समेजा कोठी थाना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This