MP Chhattisgarh Mausam Samachar: मानसून के एक्टिव होने के बाद से मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जगह-जगह जल जमाव होने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो इन दोनों प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
MP के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बुधवार को मध्य प्रदेश के सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
MP के इन जिलों सामान्य बारिश
मौसम विभाग ने आज बुधवार को मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, इंदौर, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, बैतूल, हरदा, खंडवा बड़वानी, अलीराजपुर, धार, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, सिवनी, मंडला, और निवाड़ी जिलों में रिमझिम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को बीजापुर और नारायणपुर जिले में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजनांदगांव, धमतरी, बालोद जिले समेत बस्तर संभाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौमस विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः लापता हैं अयोध्या के 11 लोग: मनाली के पास नदी में मिली बस, बढ़ी परिजनों की धड़कन