MP Anganwadi Recruitment 2023: एमपी के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 385 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
इन जिलों में होगी भर्ती
आपको बता दें कि इन पदों पर भर्तियां झबुआ, इंदौर, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन और खंडवा में होगी. भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.
आयु-सीमा और शैक्षणिक योग्यता
आंगनवाड़ी वर्कर्स, आंगनवाड़ी हेल्पर और मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं या उसके समकक्ष पास होना चाहिए.