Bhopal News: एमपी की राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क (Van Vihar National Park) के खुलने व बंद होने के समय में आज, 1 अगस्त, 2023 से बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि अब यह पार्क सुबह 6.30 बजे खुलेगा और शाम को 6.30 बजे बंद हो जाएगा.
इसके साथ ही बंद होने से 30 मिनट पहले तक ही अब एंट्री दी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस पार्क के समय में साल में चार बार बदलाव किया जाता है. अब अक्टूबर माह तक पार्क का यही शेड्यूल रहेगा. पार्क बंद होने से 30 मिनट पहले यानी शाम 6 बजे तक दोनों गेट के टिकट काउंटर खुले रहेंगे.
ये भी पढ़े:- NIA Raid: किसान के घर NIA की रेड, ढाई घंटे तक पूछताछ, दी पेश होने की नोटिस
पार्क का नया शेड्यूल
- 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक, समय सुबह 06:30 बजे खुलेगा, शाम 06:30 बजे बंद हो जाएगा.
- 1 नवंबर से 15 फरवरी तक, सुबह 06:30 बजे खुलेगा, शाम को 06:00 बजे बंद हो जाएगा.
- 16 फरवरी से पार्क के खुलने और बंद होने का समय सुबह 06:30 से शाम 6.30 बजे तक रहेगा. यह शेड्यूल 15 अप्रैल तक रहेगा.