Nitin Desai Suicide: मशहूर कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई ने अपनी जीवन की लीला समाप्त कर ली है. वे महज 58 वर्ष के थे. जानकारी के मुताबिक, नितिन चंद्रकांत देसाई ने मुंबई से लगभग 80 कि.मी. दूर कर्जत स्थित ND Studio में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उनकी आत्महत्या की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. हालांकि उनकी मृत्यु के कारणा का अभी तक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़े:- Kerala News: अमेरिकी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म! दोनों आरोपी अरेस्ट
लेकिन, वित्तीय संकट और कर्ज को उनकी आत्महत्या का संभवित कारण माना जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रसिद्ध कला निर्देशक नितिन देसाई कल रात करीब 10 बजे अपने कमरे में चले गए, आज (2 अगस्त) को सुबह काफी देर तक जब वे बाहर नही आए, तो उनके बॉडी गार्ड और अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.
इन फिल्मों की वजह से हुए पॉपुलर
अपने करियर के दौरान उन्होंने कई हिंदी व मराठी फिल्मों में कला निर्देशक के रूप में काम किया. उन्हें कई हिंदी फिल्मों व कई भव्य आयोजनों के लिए कला निर्देशक के रूप में जाना जाता था. अपने 20 साल के करियर में नितिन देसाई ने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे अनुभवी फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया था. साल 1942: ए लव स्टोरी, हम दिल दे चुके सनम (1999), देवदास (2002) और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010) जैसी प्रतिष्ठित बॉलीवुड फिल्मों के सेट के पीछे उनका ही दिमाग था. उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (2008) के लिए सेट भी बनाया था.