दिल्ली में वारदातः लबे सड़क चाकू से वार कर युवक की हत्या, तमाशबीन बने रहे लोग

Must Read

नई दिल्लीः एक युवक पर दूसरा युवक दिनदहाड़े लबे सड़क चाकू से ताबड़तोड़ वार करता रहा, लेकिन मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे हैं. जब तक लोगों के अंदर का मानवता जागा, तब तक युवक की सांसों ने उसका साथ छोड़ दिया. यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली की है, जहां सरेआम चाकू से वार कर एक युवक की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की पहचान मृतक की पहचान संगम विहार निवासी यूसुफ अली (21) के रूप में हुई है.

दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक यूसुफ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए दिख रहा है. वहीं, वीडियो में अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो तमाशबीन बने हुए और युवक को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग बाद में आते हैं और हत्यारे की पिटाई करते हैं, लेकिन तब तक गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो चुकी होती है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि करीब तीन-चार दिन पहले शाहरुख नाम का एक लड़का पैसों को लेकर उसे धमका रहा था. उन्होंने कहा कि उनके बेटे यूसुफ ने कथित शाहरुख से तीन हजार रुपये उधार लिए थे और वह पीड़ित से पैसे मांग रहा था. वह उस पैसे को चुकाने में सक्षम नहीं था. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई.

Latest News

रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर पुतिन से मिले ट्रंप के दूत, US के राष्ट्रपति ने अपनाया सख्त रूख

Russia-Ukrane War: रूस-यूक्रेन जंग को रोकने के लिए अमेरिका लगातार प्रयासरत है. ऐसे में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कभी...

More Articles Like This