Amrit Bharat scheme: देश के 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशीला रखी. अमृत भारत स्कीम के जरिए देश भर के 27 राज्यों के 508 रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा. इसके लिए पीएम ने आज नींव रखी. अमृत भारत स्कीम के तहत देश के 1309 रेलवे स्टेशनों को विस्तार करने की योजना है. इस योजना से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें यात्रा के दौरान बेहतर एक्सपीरिएंस होगा.
अमृत भारत स्कीम से स्टेशनों का विकास
अमृत भारत स्कीम के तहत 1309 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक किया जाएगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 स्टेशनों का कायाकल्प बदलने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आपको बता दें सरकार द्वारा रेलवे ने स्टेशनों के विकास और वहां पर विश्व स्तरीय सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्कीम की शुरुआत की. जानकारी हो कि 508 रेलवे स्टेशनों को आधुनिकरण करने के लिए 24,470 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत लगेगी.
बिहार, असम और आंध्र प्रदेश के ये स्टेशन होंगे रिडेवलप
508 स्टेशन में से असम, बिहार और आंध्र प्रदेश के 99 रेलवे स्टेशन डेवलप किए जाएंगे. इनमें से आंध्र प्रदेश में 18, बिहार में 48 और असम में 31 स्टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जाएगा.
बिहार के कौन-कौन से स्टेशन होंगे रिडेवलप
बिहार के सहरसा, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, सोनपुर जंक्शन, सीतामढी बनमनखी, सासाराम, हाजीपुर जंक्शन ,एएन रोड, लखमीनिया, सलौना, कहलगांव, नौगछिया, पीरपैंती, सुल्तानगंज, आरा, बिहिया, डुमरांव, रघुनाथपुर, दरभंगा जंक्शन, गया जंक्शन, पहाड़पुर, जमुई, सिमुलतला, जहानाबाद, भभुआ रोड, दुर्गौती, कुदरा, बारसोई जंक्शन, खगड़िया, जंक्शन, मानसी जंक्शन, किशनगंज, ठाकुरगंज, जयनगर, मधुबनी, सकरी, जमालपुर जंक्शन, ढोली, मुजफ्फरपुर जंक्शन, राम दयालु नगर, बिहारशरीफ, राजगीर, नरकटियागंज, सगौली, बख्तियारपुर, बाढ़, फतुहा, तारेगना और बापूधाम मोतिहारी को विकसित किया जाएगा.
आंध्र प्रदेश के रेलवे स्टेशन
अनाकापल्ले, दुव्वाडा, विजयनगरम जंक्शन, भीमावरम टाउन, एलुरु, नरसापुर, निदादावोलु जंक्शन ताडेपल्लीगुडेम, काकीनाडा टाउन जंक्शन, तुनी, पिदुगुराल्ला, रेपल्ले, तेनाली, कुर्नूल सिटी, डोनाकोंडा, ओंगोले, सिंगरायकोंडा और पलासा के रेलवे स्टेशन को विससित करने की योजना है.
असम के रिडेवलप स्टेशन
गोसाईगांव हाट , कोकराझार, जगी रोड, चपरमुख, होजाई, लंका, अमगुरी, सिबसागर टाउन, सिमलागुड़ी, रंगपारा नॉर्थ जंक्शन, मकुम जंक्शन, मार्गेरिटा, न्यू तिनसुकिया तिनसुकि, न्यू बोंगाईगांव जंक्शन, अरुणाचल, धुबरी, गौरीपुर, डिब्रूगढ़, दुलियाजान, नाहरकटिया, नामरूप, न्यू हाफलोंग, सरूपथार, लुमडिंग जंक्शन, जोरहाट टाउन, मारियानी, नारंगी, रंगिया जंक्शन, दीफू, न्यू करीमगंज जंक्शन और फकीराग्राम जंक्शन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-