Ducati Diavel v4 Rivals: बाइक लवर्स के लिए एक गुड न्यूज है. हाल ही में भारत में एक ऐसी स्पोर्ट बाइक लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत में आप नॉर्मल बाइक का एक छोटा शोरूम खरीद सकते हैं. हालांकि इस स्पोर्ट बाइक का डिजाइन ऐसा है कि आप देखते ही दीवाने हो जाएंगे. आइए जानते हैं कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर, सुजुकी हायाबुसा को टक्कर देने वाली इस खास बाइक के बारे में.
डुकाटी डीएवेल वी4 की शुरुआती कीमत
आपको बता दें कि डुकाटी ने भारत में डुकाटी डीएवेल वी4 लॉन्च किया है. इस धाकड़ बाइक की शुरुआती कीमत 25.91 लाख रुपये है. इसको टक्कर देने वाली कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर, हार्ले डेविडसन 48, सुजुकी हायाबुसा, इंडियन मोटरसाइकिल स्काउट बोब्बर जैसी बाइक शामिल हैं. कंपनी ने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को इसका ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है.
ये है बाइक की खासियत
इस स्पोर्ट बाइक में मल्टीस्ट्राडा की तरह ही 1158cc, लिक्विड-कूल्ड V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन है. कंपनी ने इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है, जो बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टिंग का क्लेम करते हैं. इस दमदार इंजन को 168 hp और 126 NM पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया है. बाइक में 3 पावर-मोड के साथ-साथ 4 राइडिंग मोड भी मिलते हैं.
वहीं, इस बाइक के फ्रंट में 50 mm यूएसडी फोर्क्स और बैक में मोनोशॉक यूनिट दी गयी है, जो पूरी तरह से फिट हैं. अगले पहिये पर डबल 330 mm का डिस्क और मोनोब्लॉक कैलिपर्स दिए गए हैं. जबकि पीछे केवल सिंगल डिस्क है. बाइक में मौजूद 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील पर डियाब्लो रोसो III टायर का यूज किया गया है. डीएवेल वी4 में फुल-एलईडी लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, डुकाटी लिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मशीन स्पोक कास्ट एल्यूमीनियम अलॉय व्हील और 6-एक्सिस आईएमयू इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज कई फीचर्स शामिल हैं.
कुछ ऐसा है बाइक का डिजाइन
इस बाइक में आपको घोड़े की नाल के आकार के एलईडी DRL लाइट, रीडिजाइन हेडलैंप, पूंछ के नीचे मल्टी-पॉइंट एलईडी टेल लैंप, इंटिग्रेडेड फ्रंट फ्लैशर और एक यूनिक मस्कुलर क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है, जो इस बाइक को मस्कुलर लुक देता है.
यह भी पढ़ें-