Independence Day Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को भेजें ये देशभक्ति भरा संदेश, ऐसे दें बधाई

Must Read

Independence Day 2023 Wishes, 15 August Wishes in Hindi: 15 अगस्त 2023 को हम सभी 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं. हम सभी भारतीयों के लिए यह दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन 1947 में हमें अंग्रेजों के गुलामी से आजादी मिली थी. स्वतंत्रता दिवस के दिन हम सभी भारतवासी देश को आजाद दिलाने वाले क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों, महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजली देते हैं.

आजादी के इस महापर्व पर हम सभी एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं. ऐसे में आज हम आपको देशभक्ति से सराबोर करने वाले कुछ ऐसे संदेश लेकर आएं हैं, जिसके जरिए आप एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हॉट्सएप आदि पर एक-दूसरे को खास स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी, वॉलपेपर आदि भेज सकते हैं.

  1. हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई
    आपस में सब भाई-भाई
    ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान
    सब मिलजुलकर मनाए हमारा ये दिन खास
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  2. इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये ऐलान
    अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  3. भले हमारा धर्म कोई भी हो,
    आखिर में हम सब भारतीय हैं.
    हमारा देश दुनिया में,
    सबसे समृद्ध देश बने यही कामना है.
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
  4. आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
    बची है लहू की एक बूँद भी रगों में
    तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  5. इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
    रौशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना।
    लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
    उस तिरंगे को आँखों में बसाए रखना।
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  6. आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
    बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
    तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  7. याद करो वो नजारा, शहीदों की व्यथा
    और उनके दिल की ज्वाला को याद करें,
    जिनके खून के बहने से मिली थी आजादी
    उनके खून की वो धारा याद करें.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

8.मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

  1. सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
    जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
    निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  2. संस्कार, संस्कृति और शान मिले
    ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
    रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
    मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  3. तिरंगा ही आन है,
    तिरंगा ही शान है,
    और तिरंगा ही हम,
    हिंदुस्तानियों की पहचान है,
    हैप्‍पी इंडीपेंडेंस डे 2023
  4. न जियो धर्म के नाम पर,
    न मरो धर्म के नाम पर,
    इंसानियत ही है धर्म इस देश का,
    बस जियो इस देश के नाम पर,
    हैप्‍पी इंडीपेंडेंस डे
  5. Freedom doesn’t see colours or shapes.
    There is enough hate and violence in the world,
    and now we need to build a better future,
    full of love, unity and understanding.
    Here’s to a wonderful Independence Day
  6. The tribute will always be less for our
    freedom fighters but the salute to all will never be less.
    Saluting the entire nation, Happy Independence day 2023
  7. Happy Independence Day.
    Rich in cultural history, united in diversity,
    a salute to my country India.

ये भी पढ़ेंः Independence Day 2023: बिहार के मजदूरों को पीएम मोदी का तोहफा, आजादी के जश्न पर करेंगे सम्मानित

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This