Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पर करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना

Must Read

Hariyali Teej 2023: सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी हरियाली तीज का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति के दीर्घायु के लिए और कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का व्रत रखती हैं. धार्मिक मान्यतानुसार जो महिलाएं व लड़कियां हरियाली तीज का व्रत रखकर विधि विधान से व्रत के सभी नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा करती हैं, उनका वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है. आइए जानते हैं कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत और इस दिन कैसे करें मां पार्वती की पूजा…

कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत
हिंदू ज्योतिष पंचांग के अनुसार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त को रात 08 बजकर 01 मिनट से हो गई है. तिथि का समापन अगले दिन 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी.

हरियाली तीज पूजा मंत्र
हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो महिलाएं और कुंवारी लड़कियां व्रत रखती हैं और भगवान शिव की पूजा करने के साथ माता पार्वती को 16 श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाती हैं. इसके बाद नीचे दिए गए मंत्रों में से किसी भी मंत्र का अपने मनोकामना अनुसार जाप करता है तो उनकी मनवांछित मनोकामना अवश्य पूरी होती है. साथ ही उनके लाइफ में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में…

1- घर में सुख समृद्धि के लिए

ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः
ऊँ गौरये नमः
ऊँ पार्वत्यै नमः

2- संतान प्राप्ति के लिए

‘ऊँ साम्ब शिवाय नमः’

‘मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि।
कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि’

3- मनचाहा वर पाने के लिए

यदि आप हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं और आप कुंवारी हैं आप मनचाहा वर पाना चाहती हैं तो हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जाप करे-

हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

ये भी पढ़ेंः NAG PANCHAMI 2023: नागपंचमी से शुरू होंगे इन 4 राशियों के अच्छे दिन, मिलेगा खजाना…

4 विवाह में आ रही है समस्या

यदि किसी कारण बस आपके विवाह में समस्या आ रही है तो आपको हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जाप करना चाहिए

अस्य स्वयंवरकलामंत्रस्य ब्रह्मा ऋषिः, अतिजगति छन्दः, देवीगिरिपुत्रीस्वयंवरादेवतात्मनोऽभीष्ट सिद्धये मंत्र जपे विनियोगः।

5 कार्य में सफलता पाने के लिए

ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा.

ये भी पढ़ेंः VASTU TIPS: घर के इस दिशा में लगाएं मिट्टी का गमला, कभी नहीं होगी धन की कमी!

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This