Asia Cup 2023: आज से होगा एशिया कप 2023 का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल

Must Read

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 आज, यानी 30 अगस्त से शुरु होगा. ये खेल 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में 6 टीमें खेलेंगी, जिनको दो ग्रुपों में बांटा गया है. एशिया कप 2023 के पाकिस्तान में होने वाले सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से और वहीं, श्रीलंका में होने वाले मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 और दोपहर 2 बजे से होंगे.

आपको बता दें कि इस बार एशिया कप में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि, अबतक भारत 7 बार खिताब जीतकर एशिया कप की सबसे कामयाब टीम होने का तमगा अपने नाम किया हुआ है.

2 सितंबर को होगा भारत-पाक मुकाबला
2 सितंबर को Group-A के मैच में भारत-पाक मुकाबला होगा. ग्रुप स्टेज में कोई चेंजेस नहीं किए जाते हैं, तो दोनों टीमें फिर से super-4 में भिड़ेंगी. अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें super-4 में भी top-2 रहीं, तो फाइनल में भारत-पाक मुकाबला देखने को मिलेगा.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल :

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
31 अगस्त: श्रीलंका vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, पल्लेकेले, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
4 सितंबर: भारत vs नेपाल, पल्लेकेले, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
5 सितंबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
6 सितंबर: A1 vs B2, लाहौर, दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)
17 सितंबर: TBC vs TBC, कोलंबो, दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This