Asia Cup: पाकिस्तान पर भारी है भारत, जानिए अबतक कितनी बार पाक को चटा चुका है धूल

Must Read

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत तो 30 अगस्त से ही हो गई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जिस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो दिन भी आ गया है. कल यानी 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. वैसे तो इस मैच में 6 टीमें खेल रहीं हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में भारत-पाक मुकाबले को लेकर खासा इतंजार रहता है. आइए आपको बताते हैं अबतक के हुए एशिया कप मैचों में कौन किसपे भारी पड़ा है.

4-1 से आगे है भारत
अगर बात करें एशिया कप विनर की तो भारतीय टीम पाकिस्तान से आगे है. भारत एशिया कप में अब तक सर्वाधिक 7 बार एशिया कप खिताब जीत चुका है. वहीं, पाकिस्तान दो बार एशिया कप खिताब जीता है. अबतक के हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सभी फॉर्मेट में कुल 16 बार टक्कर हुई है, जिनमें भारत ने 9 बार जीत दर्ज की है और पाकिस्तान केवल 6 मैच जीता है. इसके अलावा 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है. बता दें कि एशिया कप में भारत और पाक के बीच हुए पिछले 5 भिड़ंत में भारत 4-1 से आगे है.

ये है एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान के बीच हुए मैचों का पूरा रिकॉर्ड

  • 1984 (शारजाह): भारत-188-4 (46) ने पाकिस्तान-134 (39.4) को 54 रनों से हराया (वनडे)
  • 1988 (ढाका): पाकिस्तान-142 (42.2) भारत-143-6 (40.4) से 4 विकेट से हारा (वनडे)
  • 1995 (शारजाह): पाकिस्तान-266-9 (50) ने भारत-169 (42.4) को 97 रनों से हराया (वनडे)
  • 1997 (कोलंबो): पाकिस्तान 30-5 (9), कोई नतीजा नहीं (वनडे)
  • 1997 (रीमैच): एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द (वनडे)
  • 2000 (ढाका): पाकिस्तान-295-7 (50) ने भारत-251 (47.4) को 44 रनों से हराया (वनडे)
  • 2004 (कोलंबो): पाकिस्तान-300-9 (50) ने भारत-241-8 (50) को 59 रनों से हराया (वनडे)
  • 2008 (कराची): पाकिस्तान-299-4 (50) भारत-301-4 (42.1) से 6 विकेट से हारा (वनडे)
  • 2008 (कराची): भारत-308-7 (50) पाकिस्तान-309-2 (45.3) से 8 विकेट से हारा (वनडे)
  • 2010 (दांबुला): पाकिस्तान-267 (50) भारत-271-7 (49.5) से 3 विकेट से हारा (वनडे)
  • 2012 (मीरपुर): पाकिस्तान-329-6 (50) भारत- 330-4 (47.5) से 6 विकेट से हारा (वनडे)
  • 2014 (मीरपुर): भारत-245-8 (50) पाकिस्तान-249-9 (49.4) से 1 विकेट से हारा (वनडे)
  • 2016 (मीरपुर): पाकिस्तान-83 (17.3) भारत-85-5 (15.3) से 5 विकेट से हारा (टी20)
  • 2018 (दुबई): पाकिस्तान-162 (43.1) भारत-164-2 (29) से 8 विकेट से हारा (वनडे)
  • 2018 (दुबई): पाकिस्तान-237-7, भारत-238-1 (39.3) से 9 विकेट से हारा (वनडे)
  • 2022 (दुबई): पाकिस्तान 147 (19.5) भारत- 148-5 (19.4) से 5 विकेट से हारा (टी20)
  • 2022 (दुबई): भारत-181-7 पाकिस्तान 182-5 (19.5) से 5 विकेट से हारा (टी20)

यह भी पढ़ें-

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This