माही श्रीवास्तव के ‘गैस खतम बा’… गाने में दिखी पति-पत्नी के बीच नोंक झोंक, वीडियो वायरल

Must Read

Bhojpuri New Song: भारतीय सिनेमा में भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे आगे है, कोई घटना घटी नहीं कि इनका गाना तैयार. चाहे सानिया मिर्जा की नोज रिंग हो या चंद्रयान की लॉन्चिंग, भोजपुरी लेखक और गीतकार तुरंत उसको गाने में तबदील करने में माहिर हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के गानों की एक खास बात और है कि ये रिलीज होते ही विवादों में आ जाते हैं. अभी हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार ने LPG के दाम में 200 रुपए की कम कर दिए हैं, जोकि पूरे देश में चर्चा की वजह बना हुआ है. अब भला भोजपुरी इंडस्ट्री इस मुद्दे से कैसे वंचित हो सकती है. तो बन गया गैस पर गाना और यूट्यूब पर रिलीज भी कर दिया गया. बता दें कि इस भोजपुरी गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.

किसी भी मुद्दे पर चुटकियों में बन जाता है गाना
आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की ये खासियत है कि वो किसी भी विषय, किसी भी मुद्दे, पर चुटकियों में गाना बना सकते हैं. अभी हाल ही में गैस पर रिलीज हुआ और गाना रिलीज होते ही ‘गैस खतम बा’ यूट्यूब पर वायरल हो गया. इस गाने ‘गैस खतम बा’ के वीडियो में आपको कमाल का डांस भी देखने को मिल रहा है. गाने की मेन लाइन ‘गैस खतम बा’ इतनी शानदार है कि आप भी पूरा गाने का पूरा वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे.

‘गैस खतम बा’
वहीं, अगर बात करें ‘गैस खतम बा’ गाने के वीडियो की तो इसकी वीडियो क्वालिटी बहुत ही शानदार है साथ-साथ इसमें म्यूजिक भी बेहतरीन दिया गया है. गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आ रहीं हैं. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव फोन पर हीरो से कहती हैं, “आप रोज-रोज फरमाइस करते हैं, लेकिन घर पर गैस खतब बा.” बता दें कि ‘गैस खतम बा’ गाने को भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है और इसके लिरिक्स को अशुतोष तिवारी ने लिखा है. वहीं, गाने में संगीत आर्य शर्मा ने दिया है.

Latest News

Canada को समझ आ गई अपनी भूल, अब पहचान रहा समस्या.., भारत के साथ सबंधों को लेकर बोले एस जयशंकर

India-Canada Relation: राइजिंग भारत समिट 2025 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मैं कनाडा पर टिप्पणी करने...

More Articles Like This