MP Politics: कांग्रेसी नेताओं को सिंधिया की सलाह, कहा ‘बोरिया बिस्तर बांधिए और जाइये बॉलीवुड…’

Must Read

MP Politics, Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत पूरी तरह गर्म है. पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर आईफा अवार्ड कराने की बात गई थी. जिस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जुबानी हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता बोरिया बिस्तर बांधिए और बॉलीवुड जाइए…

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 2018 में भी आईफा अवार्ड पर अपना ध्यान केंद्रित किया था और अब फिर कह रहे हैं कि सरकार बनने पर दोबारा आईफा अवार्ड कराएंगे. मुझे लगता है कांग्रेस को अपनी बोरिया बिस्तर बांधकर बॉलीवुड चले जाना चाहिए.’

लाडली योजना की नकल कर रही कांग्रेस
वहीं बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हो रहे हमले और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ‘कांग्रेस की हम और आप कम बातें करें वही अच्छा है. जन आशीर्वाद यात्रा में पोस्टर लगवाना, नारेबाजी करना यह कांग्रेसियों का क्या नाटक है? कमलनाथ जी कहते हैं चुनाव प्रजातंत्र का एक उत्सव है. पूछना चाहता हूं कि कोई उत्सव में पथराव करता है. कांग्रेस पोस्टर लगाती है. कांग्रेस की सदैव विचारधारा रही है कि अपनी लकीर लंबी मत खींचे, दूसरों की लकीरों को काटो. अब कांग्रेस शिवराज जी की लाडली बहन योजना की फिर नकल कर रही है.’

G20 को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा- ‘एक तरफ G20 का भारत प्रतिनिधित्व कर रहा है. दूसरी ओर ये लोग विदेश में जाकर देश की आलोचना कर रहे हैं. मुझे तो कांग्रेस पार्टी पर आश्चर्य होता है. इंडिया डॉट वाले 28 दल के लोग इकट्ठा हुए हैं. ये सभी एक लहर को देखते हुए इकट्ठा हुए हैं. लहर बीजेपी की नहीं, NDA की नहीं बल्कि 144 करोड़ जनता की है, जिसे देख ये सभी इकट्ठा हुए हैं. इसलिए मैं भी कहता हूं ये घमड्डिया गठबंधन है.’

ये भी पढ़ेंः घोसी उपचुनाव में हार के बाद संजय निषाद की ओपी राजभर को नसीहत, कहा-‘कम बोला करें’

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This