G20 Summit: बीते कुछ दिनों से देश में भारत और इंडिया को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है. कोई इस पर अपनी सहमति दे रहा है, तो कोई इस फैसले को लेकर आपत्ति जाहिर कर रहा है. इसी बीच पीएम मोदी ने G20 समिट के दौरान अपना मत भी रख दिया है. G20 Summit के उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी के आगे रखी नेमप्लेट पर भारत लिखा दिखा था. बता दें कि इसके पहले किसी भी मीटिंग में देश का नाम इंडिया लिखा जाता था.
स्मृति ईरानी ने ट्वीट की फोटो
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत vs इंडिया में भारत को सर्पोट करते हुए पीएम मोदी का वह फोटो ट्वीट की है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट की हुई फोटो के कैप्शन में लिखा, “उम्मीद और विश्वास का नया नाम – भारत.”
उम्मीद और विश्वास का नया नाम – भारत 🇮🇳#G20India #G20India2023 pic.twitter.com/oJtwyLX6hJ
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 9, 2023
इंडिया दैट इज भारत
इंडिया की जगह भारत शायद विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. गठबंधन टीम इसका भरपूर विरोध कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था, “I.N.D.I.A. को देखते ही वो घबरा रहे हैं. अरे, आप I.N.D.I.A. छोड़ दो भारत नाम रखो, तो भारत नाम रखने के लिए आ रहे हैं.”
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर सिर्फ गर्ज ये है कि विपक्ष की पार्टियों ने इंडिया नाम रखा है, तो फिर हम अपना ही नाम बदल देंगे. हम मुल्क को मुसीबत में नहीं डालना चाहते हैं.” BJP नेताओं ने भी इसका करारा जवाब दिया और कहा, “जब संविधान में ही इंडिया दैट इज भारत लिखा हुआ है तो फिर देश को असली नाम से पुकारने पर ऐतराज क्यों?”