Aircraft C-295: दुश्‍मनो की अब खैर नहीं! भारत आ रहा C295 विमान, पलक झपकते ही हो जाता है ‘गायब’

Must Read

Aircraft C-295:  दुश्‍मनों पर नकेल कसने के लिए भारतीय सेना लगातार प्रयासरत है. ऐसे में ही पिछले साल सितंबर में, भारत ने भारतीय वायुसेना के पुराने एवरो-748 विमानों को बदलने के लिए 56 सी-295 विमान खरीदने के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का सौदा किया था. जिसमें आज भारत को पहला C-295 सैन्य विमान मिलने वाला है.  

यूपी के हिंडन एयरबेस पर लैंड करेगा C295 विमान

जानकारी के मुताबिक, C295 विमान आगामी 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरबेस पर लैंड कर सकता है. ऐसे कुल 16 विमान स्पेन द्वारा वितरित किए जाएंगे, जबकि बाकी 40 का प्रोडक्शन मेक इन इंडिया के तहत गुजरात के वडोदरा में किया जाएगा. आपको बता दें कि वायुसेना प्रमुख विमान की डिलीवरी लेने के लिए स्पेन पहुंचे हुए हैं. ऐसा पहली बार होगा कि कोई प्राइवेट कंपनी सेना के लिए विमान बनाएगी. यह विमान वायुसेना के जरूरत के मुताबिक छोटे रनवे पर भी लैंड या टेकऑफ कर सकता है. वायुसेना में इस विमान के शामिल होने से वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा.

30,000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम

दरअसल, सी-295 एक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट विमान है, जिसमें कम समय में उड़ान भरने और उतरने की क्षमता होती है. यह 260 किलोमीटर की अधिकतम की स्पीड पर नौ टन तक पेलोड या 71 सैनिकों को ले जा सकता है. वहीं, इसका लचीलापन फिक्स्ड-विंग विमानों और हेलीकॉप्टरों को हवा से हवा में ईंधन भरने में सक्षम है. विमान में एक रिट्रैक्टेबल लैंडिंग गियर भी मौजूद है और इसमें 12.69 मीटर लंबा एक केबिन है. इस एयरक्राफ्ट के उड़ान की क्षमती का बात करें तो C295 30,000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ सकता है.

भारत को 16 विमान वितरित करेगा स्‍पेन

वहीं इसके रफ्तार की बात करें तो यह लगातार 11 घंटे तक करीब 480 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है. इसे टेक ऑफ के लिए 670 मीटर और लैंडिंग के लिए केवल 320 मीटर रनवे की जरूरत होगी. इस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल सैन्य के साथ-साथ नागरिक और मानवीय मिशन के लिए भी किया जा सकता है. बता दें कि समझौते के तहत, एयरबस चार साल के भीतर स्पेन से भारत को ‘फ्लाई-वे’ स्थिति में पहले 16 विमान वितरित करेगा और दोनों कंपनियों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी के तौर पर 40 विमानों का निर्माण और असेंबल्ड भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) द्वारा किया जाएगा.

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This