Ganesh Chaturthi Celebrations: भारतीय सनातन धर्म में हर त्यौहार किसी न किसी पौराणिक कथा से जुड़ा होता है. दिवाली और होली जैसे बड़े त्यौहारों के बारें में तो हर कोई जानता है, लेकिन गणेश चतुर्थी के पीछे की कथा को शायद ही कोई जानता होगा. देश में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस वर्ष भी इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है. भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणपति बप्पा को घर-घर में विराजमान किया जाता है और अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाता है. कई लोग गणेश प्रतिमा का विसर्जन डेढ़ दिन, 5 दिन या 7 दिन बाद ही कर देते हैं, लेकिन मान्यता है कि, विर्सजन 10 दिन के बाद ही किया जाता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर गणपति बप्पा 10 दिनों के लिए ही क्यों आते हैं.
महाभारत लिपिबद्ध करने की प्रार्थना
आपको बता दें कि गणेश विर्सजन का मुख्य कारण महाभारत से जुड़ा हुआ है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के ही दिन गणेश जी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन से ही गणेश चतुर्थी का त्यौहार देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसके साथ ही एक मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन ही महर्षि वेदव्यास जी ने गणेश जी से महाभारत की रचना को लिपिबद्ध करने की प्रार्थना की थी.
ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2023: पहली बार कैसे रखें हरतालिका तीज का व्रत? जान लें जरुरी नियम; वरना निष्फल हो जाएगी पूजा
गणेश जी ने कही ये बात
जिसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन से ही वेदव्यास जी ने श्लोक बोलना और गणेश जी ने उसे लिपिबद्ध करना शुरू किया था, लेकिन गणेश जी ने एक शर्त रखी कि, अगर वे लिखना आरंभ करेंगे तो कलम नहीं रोकेंगे और अगर कलम रुक गई तो वहीं लिखना बंद कर देंगे. जिसके बाद व्यास जी ने कहा कि भगवान आप विद्वानों में सबसे श्रेष्ठ हैं और मैं एक साधारण ऋषि हूं. अगर श्लोक लिखने में मुझसे कोई गलती हो जाए तो आप उसे ठीक करते हुए लिपिबद्ध करते जाएं. इसी प्रकार महाभारत लेखन लगातार 10 दिन तक चला.
अनंत चतुर्दशी को पूरा हुआ लेखन कार्य
गणेश जी ने बिना रूके लगातार 10 दिनों तक लेखन किया और अनंत चतुर्दशी के दिन लेखन समाप्त हुआ तो गणेश जी के शरीर पर धूल-मिट्टी की परत जमा हो गई. तब उन्होंने सरस्वती नदी में स्नान करके अपने शरीर को साफ किया. यही कारण है कि गणपति स्थापना 10 दिन के लिए की जाती है और फिर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.
(Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी समान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है, इसकी पुष्टी The Printlines नहीं करता है.)