Honda CB200X 2023: होंडा ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई बाईक लॉन्च की है. होंडा ने Honda CB200X 2023 बाइक का मॉडल लांच कर दिया है. खास बात ये है कि कंपनी इस शानदार बाइक पर 10 साल की वारंटी दे रही है. आइए बताते हैं इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन.
दरअसल, Honda CB200X 2023 को कंप्लायंट इंजन OBD2, स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स, नए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ लॉन्च किया है. बाइक को नए ग्राफिक्स के साथ डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है. इससे बाइक को काफी नया लुक मिलता है. CB200X 2023 में एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एक्स-आकार का एलईडी टेल लैंप भी मिलता है.
होंडा CB200X स्पेसिफिकेशन
दरअसल, OBD2-अनुपालक होंडा CB200X में कई सेंसर और मॉनिटर लगे हैं, जो इसके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है. HMSI की मानें, तो अगर किसी तरह की खराबी का पता चलता है, तो इस बाइक में लगा खास तरह का उपकरण खुद-बखुद पैनल तक चेतावनी भेजकर लाइट भी जला देता है.
बता दें कि CB200X एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल को स्पोर्ट करता है. इसमें एक स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, ईंधन गेज, गियर संकेतक और बहुत कुछ मौजूद है. सुरक्षा के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ दोहरा पेटल डिस्क ब्रेक लगाया गया है. इसके अलावा बाइक में नया असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है, जो त्वरित गियर शिफ्ट को आसान बनाता है. ये डाउन शिफ्टिंग के दौरान रियर व्हील को लॉक होने से बचाता है.
- ये भी पढ़ें: पहली भोजपुरी फिल्म ने पूर्वांचल के ग्रामीण परिवेश से कराया था रुबरु, स्क्रीनिंग से ही मच गया था तहलका
Honda CB200X इंजन, वारंटी और कीमत
Honda CB200X में 184.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर है. इसके अलावा बाइक में एयर कूल्ड मोटर है, जो 8500rpm पर 17 bhp की पावर और 6000rpm पर 15.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स हैं. सस्पेंशन के लिए गोल्डन कलर के अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनो शॉक एब्जॉर्बर को शामिल किया गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर में पेटल डिस्क ब्रेक भी दी है. कंपनी Honda CB200X पर 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है. भारतीय बाजार में CB200X 2023 एडवेंचर टूरर बाइक की शोरूम कीमत 1,46,999 रुपये है.