UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग की चेतावनी, लखनऊ, गोरखपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Must Read

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में आगामी 25 सितंबर तक मध्य से तेज बारिश की आशंका जताई है. वहीं आज बुधवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है.

जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों से दूर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह दबाव आगामी दो दिनों में उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड में पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. जिसके चलते मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार की शाम पूर्वी यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का यह सिलसिला 25 सितंबर तक रहने का पूर्वानुमान जताया है.

इन जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, राजबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव हुए अपडेट, जानिए आपके शहर में कितने बदले दाम

Latest News

Winter Food: कड़ाके की ठंड में रोज करें इन चीजों का सेवन, मौसमी बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी

Winter Food To keep Body Warm: दिल्‍ली समेत कई राज्यों में मौसम बदलने लगा है. इस मौसमी बदलाव से...

More Articles Like This