Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) का खूब क्रेज है. यूजर्स इनको दोस्तों में शेयर कर तय समय में चैलेंज पूरा करने को कहते हैं. दूसरी तरफ इस चैलेंचेस का फायदा भी है. इसकी मदद से हमारी आंख और दिमाग दोनों की कसरत भी हो जाती है. आइए बताते हैं आज की तस्वीर में आपको क्या खोजना है.
तस्वीर में है 3 खाली ग्लास
भ्रमित कर देने वाली इस पहेली में वो चीज हमारी आंखों के सामने मैजूद है, लेकिन हमें नजर नहीं आ रही है. ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस फोटो में आपको 3 छिपे खाली ग्लास को खोजना है.
जानवरों की चल रही है पार्टी
इस तस्वीर में जानवर पार्टी करते नजर आ रहे हैं. सभी ने पार्टी वाली टोपियां पहन रखी हैं. इन जानवरों के हाथ में ग्लास भी है. आपको उन्हीं ग्लास के बीच 3 ऐसी ग्लास को ढूंढ़ना है, जो खाली हो. ध्यान रहे कि आपके पास केवल 10 सेकेंड है. आपका समय शुरू होता है अब.
खाली ग्लास मिले?
अगर आपको खाली ग्लास अबतक नहीं मिली है, तो अपने दिमाग के घोड़े और तेज दौड़ाइए, क्योंकि आपका समय खत्म होने वाला है. चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. जानवरों के हाथ में मौजूद ग्लास में येलो कलर का जूस है. शायद अब आप खाली ग्लास खोज पाएंगे.
यहां है जवाब
अब तो आप खाली ग्लास खोज लिए होंगे. अगर आप अभी भी असफल रहे, तो निराश न हों. हमने नीचे दी गई तस्वीर के जरिए इसका सही जवाब बताया है. लाल घेरे में वो खाली ग्लास हैं.