Asian Games 2023: एशियन गेम 2023 में भारत की शूटिंग टीम ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है. जी हां, एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज होने के बाद दूसरे दिन ही शूटिंग टीम ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दिन पांच पदक जीते थे, लेकिन स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर सके. सोमवार को शूटिंग टीम ने स्वर्णिम शुरुआत करते हुए इवेंट में भारत को पहला पदक दिलाया.
हांगझोऊ में चल रहें एशियाई खेलों में भारतीय तिकड़ी ने व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 1893.7 का स्कोर किया और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, अगस्त 2023 में चीन के खिलाड़ियों ने 1893.3 अंकों का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. भारतीय टीम ने चीन से 0.4 अंक ज्यादा हासिल कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) मीडिया ने ट्वीट कर बताया “शूटिंग में शीर्ष पर भारत. दिव्यांश पंवार, रुद्राक्ष पाटिल और ऐश्वर्या प्रताप तोमर ने एशियाई खेल 2023 में 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया. उनकी सटीकता और टीम वर्क बिल्कुल बेजोड़ है. आइए इस सुनहरे पल का जश्न मनाएं.”