Stock Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखी गई. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स शुरूआती गिरावट से उबरने के बाद 66,000 के पार क्लोज हुआ. एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस, एलएंडटी और आईटीसी (ITC) जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी से शेयर बाजार को समर्थन मिला.
आज कारोबार के आखिरी एक घंटे में सेंसेक्स 173.22 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 66,118.69 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,549.96 अंक तक फिसल गया था. वहीं. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी (Nifty ) भी बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ़्टी गिरावट के साथ 19,637.05 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 19,554 अंक के नीचे तक गया. अंत में यह 51.75 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 19,716.45 के लेवल पर क्लोज हुआ.
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी के शेयर में सबसे ज्यादा 1.71 प्रतिशत की तेजी देखी गई. इसके साथ ही आईटीसी, सनफार्मा, मारुती, रिलायंस, एक्सिस बैंक, विप्रो, इन्फोसिस समेत 21 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए.
आज के टॉप लूजर्स
वहीं दूसरी तरफ, टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा 1.24 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ. साथ ही एसबीआई, एचडीएफ़सी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक बैंक और टाटा स्टील सहित 9 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.