SSC CHSL Result Out: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (Combined Higher Secondary Level Examination) के टियर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी इसके आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय टियर-I परीक्षा पूरे देश भर में विभिन्न केंद्रों पर 02 से 17 अगस्त तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में कुल 19556 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है. जो अब आगे टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे.
SSC CHSL का रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद टियर 1 कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के परिणाम अधिसूचना पर टैप करें.
- फिर कट-ऑफ अंक/परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते है.
- इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड कर के सुरक्षित रख लें.
कब है CHSL Tire -2 की परीक्षा?
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 02 नवंबर 2023 को होना है. इसके साथ ही आयोग ने टियर 2 परीक्षा के लिए श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक भी जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी कट ऑफ में अनारक्षित के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत है.