Bihar Train Accident: यूपी-बिहार-बंगाल रूट की डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द, 22 डायवर्ट

Must Read

Bihar Train Accident: बुधवार की रात बिहार (Bihar) के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी कहा
इस ट्रेन हादसे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक जानकारी साझा करते हुए लिखा, “बिहार SDRF की टीम तत्परता से राहत व बचाव कार्यों में जुटी है.” तेजस्वी यादव ने SDRF की टीम के बचाव कार्य की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी साझा किया.

डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द
दरअसल, बिहार के रघुनाथपुर में हुए ट्रेन हादसे से रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए हैं. यूपी-बिहार-बंगाल रूट की डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं और 22 ट्रेनें डायवर्ट हैं. इसके अलावा लखनऊ की कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं हैं. देखें लिस्ट-

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This