ICC ODI World Cup 2023: कल यानी 17 अक्टूबर को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में दक्षिण अफ़्रीका और नीदरलैण्ड के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होगा. बता दें कि ये मैच कल दोपहर 2 बजे से शुरु होगा. टॉस की टाइमिंग दोपहर 1:30 बजे फिक्स की गई है. आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड, पिच रिर्पोट और संभावित प्लेइंग 11 टीम के बारे में.
जानिए क्या कहती हैं पिच रिर्पोट्स
अगर हम बात करें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के पिच की, तो ये मिश्रित पिच है. ये पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए ही बेहतर मानी जाती है. पुराने रिकॉर्ड्स पर अगर हम नजर डालें, तो यहां हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता हैं. इस स्टेडियम में अबतक कुल 6 ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम केवल 2 मैच ही जीत सकी है.
दरअसल, पहली इनिंग का औसत स्कोर 229 रन रहा है. इस पिच पर चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इसे देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की भी संभावना है. खास बात ये है कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी आप स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
दक्षिण अफ़्रीका का पलड़ा रहेगा भारी
अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों पर गौर करें, तो अबतक कुल 7 मैच खेले गए हैं. इन सभी मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने एक तरफा 6 बार जीत हासिल की है. वहीं, दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ खेले गए सभीमुकाबलों में नीदरलैण्ड की टीम फिसड्डी साबित हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा भी रहा है. रिकॉर्ड के अनुसार नीदरलैण्ड के खिलाफ दक्षिण अफ़्रीका का पलड़ा ज्यादा भारी रहेगा है.
ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दक्षिण अफ़्रीका की संभावित प्लेइंग 11:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसेन, एडेम मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी
नीदरलैण्ड की संभावित प्लेइंग 11:
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमेन, बेस डी लीडे, तेजा निदारनुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), सिब्रांड इगल्ब्रेष्ट, रीलोफ वेन डेर मर्वे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन