Kab hai Karwa Chauth 2023 Date: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाया जाता है. इस पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. शाम के वक्त महिलाएं सोलह श्रृंगार करके विधिवत पूजा करती हैं. करवा चौथ का व्रत तभी पूर्ण माना जाता है, जब चांद का दर्शन हो जाए. क्योंकि चांद को अर्घ्य देने के बाद ही स्त्रियां अपना व्रत तोड़ती हैं. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आज करवा चौथ के मौके पर आपके शहर में कब दिखेगा चांद?
करवा चौथ आज (Karwa Chauth 2023 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार की रात्रि 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो गई है. तिथि का समापन आज यानी 01 नवंबर को 9 बजकर 19 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदयातिथि सर्वमान्य होता है. इसलिए करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा. करवा चौथ व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है. आज यानी 1 नवंबर को पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 44 मिनट से शाम 07 बजकर 2 मिनट तक है. इस दिन चंद्रोदय शाम 08 बजकर 26 मिनट पर होगा.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत पहली बार कैसे रखें? जानिए जरूरी नियम
आपके शहर में चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth Moon Time)
- दिल्ली : रात 08 बजकर 15 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- मुंबई : रात 08 बजकर 59 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- पुणे : रात 08 बजकर 56 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- कोलकाता : रात 07 बजकर 46 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- पटना : रात 07 बजकर 51 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- लखनऊ : रात 08 बजकर 05 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- वडोदरा : रात 08 बजकर 49 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- कानपुर : रात 08 बजकर 08 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- प्रयागराज : रात 08 बजकर 05 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- बनारस : रात 08 बजकर 00 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- जयपुर : रात 08 बजकर 19 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- जोधपुर : रात 08 बजकर 26 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- उदयपुर : रात 08 बजकर 41 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- भोपाल : रात 08 बजकर 29 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- जबलपुर : रात 08 बजकर 19 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- अहमदाबाद : रात 08 बजकर 50 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- देहरादून : रात 08 बजकर 06 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- शिमला : रात 08 बजकर 07 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- चेन्नई : रात 08 बजकर 43 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- बेंगलुरु : रात 08 बजकर 54 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- रांची : रात 07 बजकर 56 मिनट पर चंद्रोदय होगा
- रायपुर : रात 08 बजकर 17 मिनट पर चंद्रोदय होगा
ये भी पढ़ें- Tulsi Puja On Kartik Month: कार्तिक मास में इस स्त्रोत से करें मां तुलसी की पूजा, कभी नहीं होगी धन की कमी
(Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी समान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है, इसकी पुष्टी The Printlines नहीं करता है.)