Shah Rukh Khan को मिला Locarno Film Festival में पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड, कहा- ‘ये बहुत भारी है…’

Must Read

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने जब से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। शाहरुख खान भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। इसका ताजा उदाहरण उनको मिला पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड है। आपको बता दें कि शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में सम्मानित किया गया है। 10 अगस्त को शाहरुख खान को ये अवॉर्ड मिला है और इस फेस्टिवल के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान ने दी एक स्पीच

किंग खान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। बीते शनिवार को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में शाहरुख खान को पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान ने एक स्पीच दी। शाहरुख खान ने कहा कि ‘आपने मेरा जो गर्मजोशी से स्वागत किया है, उसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो लोकार्नो के इस बेहद खूबसूरत, सांस्कृतिक, कलात्मक शहर में स्क्रीन पर मेरे स्वागत से भी अधिक अद्भुत है। एक छोटी सी जगह में इतने सारे लोग और इतनी गर्मी कि ऐसा लगता है जैसे भारत में अपने घर पर हों। इसलिए मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछली दो शामें अद्भुत थीं।

शाहरुख खान से फैन ने कहा- ”मुझे तुमसे प्यार है”

इस दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से चिल्लाकर कहा कि ‘मुझे तुमसे प्यार है।’ इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं भी तुमसे प्यार करता हूं। इसके अलावा शाहरुख खान ने स्पीच में कहा कि मेरा दिन अच्छा रहा, खाना बढ़िया बना, मेरी इतालवी भाषा में सुधार हो रहा है और खाना बनाना भी बेहतर हो रहा है। उन्होंने इतालवी भाषा में बात की और हिंदी में ट्रांसलेशन किया, मैं पास्ता और पिज्जा भी बना सकता हूं। मैं यहां लोकार्नो में सीख रहा हूं।  स्पीच के लास्ट में शाहरुख खान ने हिंदी में कहा, ‘मैं अपने दिल की गहराइयों से और पूरे भारत की तरफ से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। नमस्कार और धन्यावाद। भगवान आप सभी का भला करे।

यह भी पढ़े: Karisma Kapoor संग कैट फाइट पर Raveena Tandon ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मेल एक्टर्स के बीच तो हाथापाई तक होती थी’

Latest News

यज्ञ, दान और तप से मनुष्य होता है पवित्र: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, परिवार एक मंदिर हो, जिसमें एकता के देव बैठे...

More Articles Like This