फिल्ममेकर जोया अख्तर अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ‘गली बॉय’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों से फैंस को एंटरटेन करने वाली जोया अख्तर ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों में इंटीमेसी से सेंसरशिप हटाने को लेकर बात की है।
इंटीमेसी से सेंसरशिप हटाने को लेकर क्या बोलीं जोया अख्तर
जोया अख्तर ने इंटीमेसी से सेंसरशिप हटाने को लेकर कहा कि आप फिल्मों में महिलाओं का रेप, यौन शोषण और पिटाई तो दिखा सकते हैं लेकिन किस नहीं दिखा सकते? जोया अख्तर ने इसके अलावा ये भी कहा कि बड़े पर्दे पर कंसेंशुअल इटिमेसी को दिखाना बहुत जरूरी है, साथ उन्होंने फिल्मों में कंसेंशुअल इंटीमेसी की जरूरत पर भी रोशनी डाली।
फिल्ममेकर ने कसा समाज पर तंज
आप को बता दें कि जोया अख्तर अपने पिता जावेद अख्तर के साथ एक कार्यक्रम में पहुंची थीं, इस दौरान उन्होंने फिल्मों में लगने वाली से्ंसरशिप पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि फिजिकल इंटीमेसी पर सेंसरशिप हटा देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि अगर सेंसरशिप को हटा दिया जाए तो मुझे पता है कि यहां बहुत सारे लोग ऐसी-ऐसी चीजें देखेंगे, जो सही नहीं होंगी। लेकिन मुझे लगता है कि फिल्मों में कंसेंशुअल इंटीमेसी को दिखाना बेहद ही जरूरी है और मैं ये भी चाहती हूं कि बच्चे स्क्रीन पर कंशेंसुअल इंटीमेसी को देखकर बड़े हों।’ सिनेमा में रेप सीन और महिलाओं के यौन शोषण पर बात करते हुए जोया अख्तर ने कहा कि मैं जिस सिनेमा को देखकर बड़ी हुई हूं, उसमें महिलाओं का रेप, उन्हें पीटने, धमकाने और परेशान करने वाले सीन दिखाए जाते थे।
यह भी पढ़े: Elon Musk के ‘एक्स’ की सर्विस हुई डाउन, यूज़र्स को आई Something Went wrong की वार्निंग