दिग्गज फिल्म निर्माता G. Dilli Babu का निधन, शोक मे डूबी इंडस्ट्री

Must Read

सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्म मेकर जी. दिल्ली बाबू का 9 सितंबर की सुबह निधन हो गया। 50 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़ गए हैं। इस खबर से साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

50 की उम्र में जी. दिल्ली बाबू ने छोड़ी दुनिया

फिल्म निर्माता जी. दिल्ली बाबू की मौत की खबर सुनकर तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ें लोगों को झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्माता को बीमारी के चलते प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया था। जी. दिल्ली बाबू तमिल इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थे, वो कई बड़े सितारों के साथ काम कर है। फिल्म निर्माता का आज शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

डायरेक्टर एआरके सरवन ने जताया शोक

जी. दिल्ली बाबू की फिल्म ‘मरागाथा नानायम’ के डायरेक्टर एआरके सरवन ने फिल्ममेकर के निधन पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। डायरेक्टर ने दिल्ली बाबू के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्लीप बाबू सर. उन्होंने फिल्म मरागाथा नानायम के जरिए मुझे जीवन दिया। तमिल सिनेमा ने उनके जैसा एक अच्छा इंसान, एक अच्छा निर्माता और एक अच्छा उपलब्धि हासिल करने वाला व्यक्ति खो दिया है। मेरा दिल इस पर विश्वास नहीं कर सकता. RIP दिल्ली बाबू सर।

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This