Maha Kumbh 2025: मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी का जताया आभार, देखें Photos

Must Read

Seema Naqvi In Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को शुरू हुई थी. अभी तक 5 शाही स्नान पूरे हो चुके हैं. महाकुंभ मेला का आखिरी स्नान ही बचा हुआ है, जो महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को होगा. इसी के साथ महाकुंभ मेला समाप्त हो जाएगा. आज महाकुंभ का 38वां दिन है और अब तक महाकुंभ में 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है. इस बीच बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में डुबकी लगाई है. ऐसे में चलिए हम आपको डुबकी लगाते हुए की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.

मुख्तार अब्बास नकवी के परिवार के सदस्यों ने स्नान के बाद जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत अन्य संत से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया.

इसके बाद मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने इस मौके पर कहा कि महाकुंभ पहुंचकर और आस्था की डुबकी लगाकर उन्हें और उनके परिवार को दिव्य अनुभूति हुई है.

इतना ही नहीं सीमा नकवी ने कहा कि आस्था का यह समागम देश की एकता और सामाजिक समरसता का जीता जागता उदाहरण है.

सीमा नकवी ने महाकुंभ में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया.

साथ ही प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद नकवी परिवार के लोग लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

Latest News

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली ने जड़ा शतक

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट...

More Articles Like This