Snake In Home: जब घर में निकलने लगे एक के बाद एक नागराज, भाग खड़े हुए लोग, देखें वीडियो

Must Read

Ghar Se Nikle Saanp: सावन का पावन महीना चल रहा है. इस दौरान माना जाता है कि कई स्थानों पर सांप बाहर आते हैं. लेकिन बिहार के एक गांव ऐसा हुआ कि लोग हैरान रह गए. दरअसल, पूरा मामला राज्य के रोहतास जिले सूर्यपुर थाना क्षेत्र के अग्रेणपुर ग्राम का है. यहां पर एक घर से अचानक सांप निकलने लगे. सापों को निकलता देख पहले तो ग्रामीणों ने उनको मारने की कोशिश की.

यह भी दखें- PM Modi Live : पीएम ने कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस पर किए कई प्रहार

स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों ने करीब 2 दर्जन से अधिक सापों को मार गिराया. ऐसे में जब इसके बाद भी सापों का निकलना बंद नहीं हुआ तो इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. वहीं मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और सांपों को निकालना शुरु किया. बताया जा रहा कि वन विभाग की टीम ने करीब 50 से 60 सापों को घर से निकाला है. इसके बाद भी सापों की खोज चल रही है. इतनी ज्यादा संख्या में सांप कहां से आए इसको लेकर वन विभाग की टीम जानकारी जुटाने का काम कर रही है.

देखें वीडियो-

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की वक्फ संशोधन विधेयक की सराहना, कहा- “राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का विरोध करना राष्ट्र द्रोह…”

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This