Gujarat News: क्या आपने कभी सोचा है की अगर आपके सामने अचानक से मगरमच्छ आ जाए तो क्या होगा? ज़ाहिर सी बात है की आपके पसीने छूट जायेंगे. जी हाँ, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जहाँ गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के कोडीनार में दरगाह में मगरमच्छ आ धमका, जो पास में बह रही सिंघोड़ा नदी में से आया था.
इस नदी में मगरमच्छों का डेरा है, वहीं से ये मगरमच्छ दरगाह में आ पहुंचा, इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर दरगाह पहुंची. लेकिन, वन विभाग के पास इतना बड़ा पिंजरा नहीं था जिसमें मगरमच्छ आ सके. आपको बता दे कि मगरमच्छ करीब 12 फुट लंबा था, जो एक विशालकाय मगरमच्छ था, वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.