Interesting Fact: बात-बात पर बोलते हैं OK, क्या आपको मालूम है इसका फुल फॉर्म है? जानिए

Must Read

Interesting Fact: आए दिन हम ऐसे-ऐसे शब्द सुनते हैं जिनके मतलब भी नहीं पता होते हैं. ना ही हम उन शब्दों को जानने की कोशिश करते हैं. लेकिन हमें उन शब्दों का मतलब पता होना चाहिए. ऐसा ही एक शब्द है, जिसका इस्तेमाल हम रोज करते हैं. इन्हीं शब्दों में एक शब्द है ‘OK’जिसका इस्तेमाल हम सुबह से लेकर शाम तक करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ‘OK’ का फुल फॉर्म क्या होता है. आइए जानते हैं…

क्या आपको पता है इस शब्द का फुलफॉर्म
‘OK’ये शब्द हमारे साथ इस तरह जुड़ चुका है कि ना चाहते हुए भी इस शब्द का इस्तेमाल करना हमारी मजबूरी बन गई है, लेकिन हम में से अधिकांश लोगों को ‘OK’ का मतलब भी नहीं पता होगा. दरअसल, ये कोई शब्द नहीं बल्कि एक शॉर्ट फॉर्म है. अधिकांश लोगों को इसके फुल फॉर्म की कोई जानकारी नहीं होगी. बता दें ये ग्रीक शब्द Oll Korrect या फिर Olla Kalla का शॉर्ट फॉर्म है. लेकिन ये शब्द अंग्रेजी में इतना घुल-मिल गया है कि अब चाह कर भी इसको अलग नहीं किया जा सकता.

इन शब्दों का फुलफॉर्म भी नहीं जानते हैं अधिकांश लोग
बता दें, ‘OK’ के अलावा और भी ऐसे कई शब्द हैं, जिनका हम इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसका मतलब बताने में हम टांय टांय फिस्स हो जाते हैं. ऐसा ही एक शब्द और है i.e / e.g. हम इसका उपयोग उदारहण के तौर पर लिखने के लिए करते हैं. लेकिन इसका मतलब अधिकांश लोगों को नहीं पता होगा. i.e.का फुल फॉर्म होता है id est. जबकि e.g का फुलफॉर्म exempli gratia होता है. इसी तरह PIN शब्द का इस्तेमाल भी खूब करते हैं. इसका फुलफॉर्म है Personal Identification Number. इसी तरह हम etc का इस्तेमाल भी करते है लेकिन उसका फुलफॉर्म भी अधिकांश लोगों को नहीं पता होता है. etc का फुलफॉर्म extra thinking capicity होता है.

Latest News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 1 दिसंबर तक रद्द की ये ट्रेनें, फटाफट चेक करें लिस्ट

Indian Railways Trains Cancelled: अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो...

More Articles Like This