Ajab Gajab: दो पत्नियों के एक पति का यूं हुआ बंटवारा, सुनकर चौंक जायेंगे आप

Ajab Gajab News: आपने अभी तक परिवार में जमीन जायदाद, सोना चांदी आदि का बंटवारा सुना होगा, लेकिन हम आपको जिस बंटवारे के बारे में बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप चौंक जायेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक पति के बंटवारे का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पहली पत्नी के रहते हुए पति ने दूसरी शादी कर ली. अब पति न तो पहली पत्नी को छोड़ना चाहता है, न ही दूसरी से जुदा होना मंजूर है. मामला इतना पेंचीदा था कि पुलिस के पास पहुंचा. जहां पति और उसकी दोनों पत्नियों ने जो बंटवारा किया, जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, पति-पत्नी के बंटवारे का यह अजब मामला उज्जैन शहर से 35 किलोमीटर दूर घटिया तहसील आया है. जहां पति और उसकी दो पत्नियों का झगड़े का मामला पुलिस परामर्श केंद्र तक पहुंच गया. मामला पेचीदा था. ऐसे में पुलिस ने तीनों से पूछा कि वो क्या चाहते हैं, जिस पर पति और पहली पत्नी दोनों ने कहा-हम तीनों साथ रहेंगे साथ मरेंगे. जिसके बाद तीनों साथ रहने के लिए राजी हो गए.

आपको बता दें कि घटिया तहसील के रहने वाले एक युवक की शादी 15 साल पहले बामोरा निवासी महिला से हुई थी. पत्नी से एक बच्चा भी हुआ. जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा और दोनों का यह झगड़ा कोर्ट में पहुंच गया. मामला तलाक तक पहुंच गया था. इसी बीच युवक ने दूसरी शादी कर ली. जब इस बात का पता पहली पत्नी को चला तो वे अपने पति के पास आ गई, क्योंकि उसे पति का दूसरी औरत के साथ रहना मंजूर नहीं था.

15-15 दिन रहेगा दोनों के साथ
अब पहली पत्नी के घर आने पर दूसरी नाराज होकर अपने मायके चली गई. हैरानी की बात यह कि पहली पत्नी पति को छोड़ना नहीं चाहती थी और पति दूसरी पत्नी को. यह पुरा मामला उज्जैन महिला थाने पहुंचा. जहां महिला पुलिस ने समझाइश के लिए तीनों को बुलाया. पुलिस ने परामर्श केंद्र का सहारा लेकर दोनों को वहां पहुंचा दिया. जहां पति ने दोनों के साथ रहने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद यह हल निकला कि पति अब 15-15 दिन दोनों पत्नियों के पास रहेगा. और जो बच्चे हैं उसका खर्चा भी पति देगा.

ये भी पढ़ेंः भक्त ने भगवान को लगाया चूना! दानपेटी में डाला 100 करोड़ का चेक, जानिए फिर क्या हुआ

Latest News

Amit Shah: जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Amit Shah Jammu Kashmir Visit) के तीन दिवसीय...

More Articles Like This

Exit mobile version