Pair Chune Ke Niyam: भूलकर भी ना छूएं इन लोगों का पैर, वरना हो जाएगा पाप; जानिए

Must Read

Feet Touching Rules: सनातन धर्म में पैर छूने की परंपरा बहुत पुरानी है. हर कोई अपनों से बड़ों का आदर और सम्मान के साथ चरण स्पर्श करता है. देवी-देवताओं, संतों, महात्माओं, गुरुओं और बड़े-बुजुर्गों का पैर छूकर लोग आशीर्वाद लेते हैं. भारतीय संस्कृत्ति में पैर छूने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. लेकिन वैदिक ज्योतिष शास्त्र में पैर छूने के नियम बताए गए हैं. जिसमें खुछ लोगों से पैर छुआना वर्जित बताया गया है. ऐसे में यदि आपका कोई पैर छू रहा है तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें वरना आप पाप के भागी बन सकते हैं.

मंदिर में बड़े-बुजुर्ग के पैर
हर कोई अपने से बड़ों को जहां कहीं भी देखता है, उसके सम्मान में पैर छूता है. लेकिन यदि आपका कोई सम्माननीय व्यक्ति मंदिर में मिल जाए तो उनका चरण भूलकर भी ना स्पर्श करें, क्योंकि मंदिर में सबसे बड़ा स्थान भगवान का होता है. ऐसे में इस बीच भगवान को छोड़ किसी दूसरे का चरण स्पर्श करने से देवी-देवता का अपमान होता है.

सोते हुए इंसान का पैर छूना
यदि कोई इंसान सो रहा है या लेटा हुआ है तो उस समय उसके पैर नहीं छूना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि लेटे हुए व्यक्ति का पैर छूने से उस व्यक्ति की उम्र घटती है. इसलिए केवल मरे हुए व्यक्ति के ही पैर छुए जाते हैं.

शमशान से लौटे व्यक्ति का पैर छूना
कभी भी शमशान घाट से लौटने वाले व्यक्ति का पैर नहीं छुना चाहिए, क्योंकि किसी के अंतिम संस्कार में से लौटने के बाद इंसान अशुद्ध हो जाता है. ऐसे में इन लोगों का पैर छूना वर्जित होता है.

भांजा-भांजी, बहन बेटी
धार्मिक मान्यतानुसार भांजा भांजी, बहन बेटी को पूज्यनीय माना गया है. इसलिए कभी भी मामा मामी भांजा भांजी से, मां बाप को बहन बेटी से पैर नहीं छुआना चाहिए. साथ ही यदि आपकी बेटी बहन कुंवारी है तो उससे गलती से भी पैर न छुआएं.

ये भी पढ़ेंः Black Thread: पैरों में काला धागा बांधने से पहले जान लें ये नियम, वरना हो जाएंगे परेशान

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कानून-व्यवस्था बहाल करने का लिया संकल्प, कहा- अपराधों से प्रभावित लोगों को दिलाएंगे न्याय

Anura Kumar Dissanayake: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने कानून का शासन सुनिश्चित करने और अतीत में हुई...

More Articles Like This