Sawan Shivratri 2023 Date: भगवान शिव के प्रिय महीने सावन की शुरुआत हो गई है. वैसे तो भगवान शिव की पूजा उपासना के लिए पूरा महीना ही शुभ होता है, लेकिन सावन माह में पड़ने वाली शिवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है. सावन माह में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. कुछ लोग सावन की शिवरात्रि15 जुलाई को बता रहे हैं, तो कुछ लोग 16 जुलाई, ऐसे में आइए काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं कब है सावन माह की शिवरात्रि और कब है पूजा का शुभ मुहूर्त आइए जानते हैं.
कब है सावन शिवरात्रि ?
हर माह पड़ने वाले कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि पड़ती है. सावन महीने में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 15 जुलाई रात्रि 08 बजकर 32 पर हो रहा है, जिसका समापन 16 जुलाई को रात्रि 10 बजकर 08 मिनट पर होगा. हिंद धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए कुछ लोगों का कहना है कि सावन की मासिक शिवरात्रि 16 जुलाई को है, लेकिन यहां हम आपको स्पष्ट कर दें कि शिवरात्रि व्रत के अवसर पर भगवान शिव की उपासना निशिता काल में की जाती है. इसलिए यह व्रत 15 जुलाई 2023, शनिवार के दिन रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः SAWAN SHIVRATRI: इन राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं सावन शिवरात्रि, मिलेंगे शुभ संदेश
सावन शिवरात्रि 2023 पूजा शुभ मुहूर्त
सावन माह की शिवरात्रि 15 जुलाई को मनाई जाएगी. सावन माह की शिवरात्रि पर निशिता पूजा यानी रात्रि में पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन निशिता पूजा का मुहूर्त रात 12 बजकर 07 मिनट से देर रात 12 बजकर 48 मिनट तक है. शिवरात्रि पर भगवान शिव की रात्रि पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कुल 41 मिनट तक है. वहीं जो लोग दिन में पूजा करना चाहते हैं, वे सूर्योदय के साथ कभी भी कर सकते हैं.
सावन शिवरात्रि शुभ योग
सावन माह में पड़ने वाली शिवरात्रि पर दो शुभ योग वृद्धि और ध्रुव योग बने हैं. वृद्धि योग प्रात:काल से सुबह 08 बजकर 22 मिनट तक है. इस योग में पूजा पाठ करने से पुण्य फल में वृद्धि होती है. इसके बाद से ध्रुव योग प्रारंभ होगा. जो पूरे रात रहेगा. सावन शिवरात्रि के दिन मृगशिरा नक्षत्र है. यह सुबह से लेकर रात 12:23 बजे तक है. इस शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है.
ये भी पढ़ेंः Honeymoon Places: प्रेमी जोड़ों के लिए वरदान है यह झरना, नहाने मात्र से पूरी होती है अधूरी प्रेम कहानी…
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)