वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमान चंडी का 79 साल की उम्र में निधन

Must Read

Oommen Chandy: मंगलवार को केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ओमान चंडी का निधन हो गया है. 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. फेसबुक पोस्ट के जरिए कांग्रेस नेता के बेटे ने इस बात की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, ओमान चंडी बीते कुछ समय से बीमार थे और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रहकर इलाज करा रहे थे. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरण ने भी ट्विटर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘दुनिया को प्यार की ताकत से जीतने वाले राजा की कहानी का अंत हो गया. आज मैं महान ओमान चंडी के निधन से बेहद दुखी हूं. उन्होंने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया था. उनकी विरासत की गूंज हमेशा हमें सुनाई देती रहेगी.’

Latest News

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वाणिज्य दूतावास में की गई तोड़फोड़, दिवारों पर भी पोते गए रंग

Indian Consulate: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास में गुरुवार को तोड़फोड़ की गई, इसके साथ ही 344...

More Articles Like This