Today Weather Update: मानसून के सक्रिय होने के बाद से देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश से तालाब से लेकर नदी तक पानी से लबालब भरे हुए हैं. भारी बारिश के चलते दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई जगहों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक उत्तर पूर्वी और पूर्वी भारत के ज्यादात्तर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं उत्तराखंड में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही गुजरात में आज से भारी बारिश की संभावना जताई है.
जानिए अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, उत्तरी तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, कोंकण, गोवा, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
UP के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभढ़ और मिर्जापुर रिमझिम बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किा है.
MP इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सीहोर, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, आगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, विदिशा, बैतूल और हरदा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडौरी, अनूपपुर,जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह और सागर जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः Cloud Brust: कुल्लू के बाद अब चंबा में फटा बादल, बाढ़ में बही दो गाड़ियां, जनजीनव प्रभावित