UPSC Prelims Result 2023: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी प्रीलिम्स में एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने नतीजे रोल नंबर की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 28 मई 2023 को कराया था. आज यूपीएससी (UPSC) ने अपनी वेबसाइट पर प्रीलिम्स में पास हुए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल अपलोड की है.
जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट
आपको बता दें कि यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. इसके होमपेज पर, ‘लिखित परिणाम –सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023’ का ऑप्शन नजर आएगा. इसके लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको सामने स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल नजर आएगी. इस पीडीएफ फाइल में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं, जिन्होंने एग्जाम पास किया है. आप इस सूची में अपना रोल नंबर खोजें. साथ ही भविष्य के लिए पीडीएफ फाइल को सेव कर लें. अगर आपका नाम नहीं है, तो अगली बार प्रयास करें.