Bank Holidays: सितंबर में मात्र 14 दिन ही खुलेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in September 2023: आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने देश भर में त्यौहारों की भरमार है. जिसके चलते लगातार छुट्टियां रहेंगी. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इसी क्रम में सितंबर महीने की भी छुट्टी की लिस्ट जारी कर दिया है. सितंबर महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाला है. ऐसे में यदि आपका कोई बैंक से जुड़ा काम है तो उसे तुरंत निपटा लें. वरना आप परेशान हो जाएंगे. आइए जानते हैं सितंबर में कब-कब बंद रहेगा बैंक…

सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट-

  • 3 सितंबर 2023- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 6 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 सितंबर 2023- दूसरे शनिवार को पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 10 सितंबर 2023- रविवार को भी पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 17 सितंबर 2023- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 सितंबर 2023- विनायक चतुर्थी के मौके पर बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 सितंबर 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण कोच्चि, पणजी और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 सितंबर 2023- चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 24 सितंबर 2023- रविवार. पूरे देश में छुट्टी रहेगी.
  • 25 सितंबर 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 सितंबर 2023- मिलाद-ए-शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 सितंबर 2023- ईद-ए-मिलाद के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नई दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे.
  • 29 सितंबर 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः Viral Video: ये कैसी भक्ति! पैर में घंटों लिपटे रहे नागराज, शिव आराधना में लीन रही महिला, देखें वीडियो

Latest News

CANNES FILM FESTIVAL: लोजनित्सा की ‘Two Prosecutors’ ने उजागर किए स्टालिन युग के अत्याचार, दिखाई USSR की असल कहानियां

विश्व प्रसिद्ध यूक्रेनी फिल्मकार सर्जेई लोजनित्स ने अपनी नई फिल्म ‘टु प्रोसेक्यूटर्स ‘ में 88 साल पहले के रुस...

More Articles Like This

Exit mobile version