अधिग्रहण का ऐलान करते ही इस कंपनी के शेयर में 7% से अधिक हुई वृद्धि. ₹454 के पार गया शेयर

Must Read

Bhujialalji Pvt. Ltd: बात जब बेसन भुजिया की होती है, तो सबसे पहले बिकाजी का नाम आता है. इस कंपनी ने अब एक बड़ी डील की है. बता दें कि बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारतीय स्नैक्स इंडस्ट्री के उभरते स्टार, भुजियालालजी प्राइवेट लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इस खबर के बाद बीकाजी फूड्स के शेयर में 7 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई और ₹454.50 पर पहुंच गए.

डील की विस्तृत जानकारी
इस अधिग्रहण में, 9,608 इक्विटी शेयर और 396 CCD शामिल हैं, जिनकी कीमत प्रति सिक्योरिटी ₹5100 है, जो कुल मिलाकर ₹5.10 करोड़ होती है. इस डील का फेस वैल्यू 10 प्रति इक्विटी शेयर है. बता दें कि भुजियालालजी प्राइवेट लिमिटेड (Bhujialalji Pvt. Ltd) ने अपने लोकप्रिय भुजिया और नमकीन वेरिएंट के साथ इंडस्ट्री में हाल ही में कदम रखा है.

ये भी पढ़े:- 108MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी…भारत में लॉन्च हुआ Realme C53

बड़े ग्रोथ प्लान में एक छोटा स्टेप
वहीं बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Bikaji Foods International Ltd.) के एमडी दीपक अग्रवाल (Deepak Agarwal) ने कहा, ‘हमें भुजियालालजी में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह हमारे बड़े ग्रोथ प्लान में एक छोटा स्टेप है. हमें विश्वास है कि इससे ब्रांड को कोई नुकसान नहीं होगा. वास्तव में दुनियाभर में कई कंपनियां इसी तरह काम करती हैं. हमारा विजन भारत के हर घर तक पहुंचना है और यह हमारे बड़े ग्रोथ प्लान में एक छोटा स्टेप है.’

भुजियालालजी तेजी से करेगी विस्तार
वहीं भुजियालालजी के प्रमोटर जय अग्रवाल (Jai Agarwal) ने कहा, ‘हम आभारी हैं कि हमें अपनी जर्नी में इतनी जल्दी बिकाजी जैसे मार्केट लीडर का सपोर्ट मिला. यह सपोर्ट हमारे लिए नए द्वार खोलता है. यह हमें अपने ब्रांड को बनाए रखते हुए सीखने और आगे बढ़ने में मदद करेगा. हम ई-कॉमर्स से लेकर मॉडर्न ट्रेड चैनल्स तक अपना विस्तार कर रहे हैं.’

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This