Sensex Closing Bell: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 221 अंक फिसला  

Must Read

Sensex Closing bell: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार यानी 22 सितंबर को गिरावट के साथ बंद हुआ. क्‍योंकि आज अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल अपने कई साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया और कच्चे तेल की कीमतों में लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई, जिससे जोखिम वाले शेयरों के लिए निवेशकों के बीच मांग प्रभावित हुई. हफ्टे के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल और हरे निशान के बीच झूलते दिखा.

सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों फिसला

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 221.09 अंक फिसलकर 66,009.15 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं  निफ्टी 68.10 अंक गिरकर 19,674.25 के लेवल पर क्‍लोज हुआ. बात करें पिछले कारोबारी दिन की तो फेडरल रिजर्व के चेयर मैन की तीखी टिप्‍पणी के बाद सेंसेक्‍स 571 अंक फिसलकर 66230 पर और निफ्टी 159 अंक टूटकर 19742 पर बंद हुआ था.

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This