Tomato Price Today: टमाटर की मंहगाई से हर कोई परेशान है, सब्जियों में टमाटर का स्वाद फीका हो गया है. बाजार में टमाटर का रेट 200 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. वहीं टमाटर की महंगाई से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) आज से बड़ी राहत दी है. ऐसे में अब ग्रहाकों को 90 रुपये प्रति किलो टमाटर मिलेगा. इसकी शुरुआत आज यानी शुक्रवार से कर दिया गया है.
सरकार ने दिये ये निर्देश
गौरतलब है कि टमाटर के बढ़ते मूल्य पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है. इसके लिए नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) को तुरंत आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मंडियों से टमाटर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है, जिन जगहों पर टमाटर की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी हैं, वहां एक महीने तक इसका वितरण किया जाए. इसकी शुरुआत यानी 14 जुलाई से कर दी गई है.
दिल्ली-एनसीआर में आज से बिकेगा सस्ता टमाटर
आपको बता दें कि उत्पादक केंद्रों से अच्छी मात्रा में टमाटर की खरीद कर ली गई है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) आज से दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपये प्रति किलो के भाव से मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री करेगा. जानकारी के मुताबिक नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ ऑफिस में और ग्रेटर नोएडा व अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन से टमाटर की बिक्री की जाएगी. वहीं सहकारी संस्था की तरफ से इस हफ्ते के अंत में लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू की जाएगी.
बढ़ाई जाएगी वैन की संख्या
बता दें कि 14 जुलाई को पहले दिन 17,000 किलोग्राम टमाटर 90 रुपये प्रति किलोग्राम से बेचने की तैयारी है. इसके बाद शनिवार को एनसीसीएफ की करीब 20,000 किलो टमाटर बेचने की योजना है. बिक्री बढ़ने के साथ ही यह मात्रा बढ़ाकर 40,000 किलो प्रतिदिन भी किया जाएगा. ज्यादा स्थानों पर बेचने के लिए शनिवार से मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Chandrayaan 3: पीएम मोदी बोले- हमेशा सुनहरे अक्षरों में अंकित रहेगा 14 जुलाई का दिन