IAF Agniveervayu 2024: भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीर वायु 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वीरवार, 27 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन संबंधित जरूरी तारीखें
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए 27 जुलाई 2023 यानि आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि 13 अक्टूबर 2023 से इस पद पर सिलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़े:- SECR Recruitment 2023: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, Railway में 1000 से ज्यादा पदों पर निकलीं भर्तियां
आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
12वीं में उनके टोटल 50 फीसदी और इंग्लिश विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए.
क्या है आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स को इन पद पर आवेदन करने के लिए 250 रुपये फीस देनी होगी. ये पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए की जा सकती है.
सिलेक्शन प्रोसेस
ऑनलाइन एग्जाम
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
एडेप्टबिलिटी टेस्ट (1 और 2)
मेडिकल एग्जाम