NHAI Recruitment 2023: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने प्रबंधक, उप प्रबंधक, महाप्रबंधक और जूनियर हिंदी अनुवादक के पदों आवेदन आमंत्रित किया है. जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की सोच रहे है वो बिना किसी देर किए जल्द ही अपना आवेदन कर लें, क्योंकि आयोग इन पदों पर आवेदन करने की अतिम तिथि आज यानी 27 सितंबर को निर्धारित की है. ऐेसे में अभ्यर्थी एनएचएआई के आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
पदों का विवरण
- कुल पदों की संख्या : 62 पद
- महाप्रबंधक (तकनीकी) : 10 पद
- उप महाप्रबंधक(तकनीकी): 20 पद
- प्रबंधक (तकनीकी) : 30 पद
- कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक : 02 पद
आवश्यक योग्यता
एनएचएआई की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीद्वार का सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री, हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद में मास्टर डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स पूरा होना चाहिए. इसके साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को अवश्य पढ़ लें.
इस भर्ती के तहत मिलने वाली सैलरी
- महाप्रबंधक (तकनीकी)- इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन बैंड और ग्रेड वेतन मिलेगा. लेवल -13 (रु. 123100-215900) / (पूर्व-संशोधित) पीबी -4 (रु. 37400-67000) और ग्रेड वेतन 8700 रुपये
- उप महाप्रबंधक (तकनीकी)- इस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन बैंड और ग्रेड वेतन मिलेगा, लेवल -12 (रु. 78800-209200) / (पूर्व-संशोधित) पीबी -3 (रु. 15600-39100) और ग्रेड वेतन 7600 रुपये
- प्रबंधक (तकनीकी)- इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन बैंड और ग्रेड वेतन मिलेगा, लेवल -11 (रु. 67700-208700) / (पूर्व-संशोधित) पीबी-3 (रु. 15600- 39100) और ग्रेड वेतन 6600 रुपये
- जूनियर हिंदी अनुवादक- इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन बैंड और ग्रेड वेतन मिलेगा, लेवल -6 (रु. 35400-112400) / (पूर्व-संशोधित) पीबी-2 (रु. 9300- 34800) और ग्रेड वेतन 4200 रुपये