Sarkari Naukri: इस पद के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए कब और कैसे करें आवेदन?

Sarkari Naukri, WB Police Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आप पुलिस बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी वाली खबर है. बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने 130 पुरुष वार्डर और महिला वार्डर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आइए जानते कौन कर सकता अप्लाई और कब से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन…

जानिए कब शुरू होगा आवेदन
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB)ने )वार्डर के 130 पदों पर पुरुष और महिला वार्डर के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अगस्त से शुरु हो जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 26 अगस्त है. वहीं आवेदन पत्र में सुधार कराने की तारीख 29 अगस्त से 4 सितंबर तक है.

जानिए कितना लगेगा आवेदन फीस
जनरल व ओबीसी कैंडीडेट्स के लिए फॅार्म की फीस 220 रुपए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए मात्र 20 रुपये हैं.

क्वालिफिकेशन
पुरुष वार्डर और महिला वार्डर पद के लिए उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या इसके समकक्ष से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः SSC CGL टियर-1 की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उम्र
आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 से 27 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए.

  • ऐसे करें आवेदन-
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद, “सुधारात्मक प्रशासन विभाग, सरकार में वार्डरों और महिला वार्डरों की भर्ती” पर क्लिक करें. पश्चिम बंगाल का 2023”
  • अब एक नया पेज दिखने लगेगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • फिर अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें.
  • अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें या मेल में सुरक्षित कर लें.

More Articles Like This

Exit mobile version