UPSC: यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र जारी, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती

UPSC IES/ ISS DAF 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2023 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) जारी कर दिया है. यूपीएससी आईईएस/आईएसएस के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्‍छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – upsconline.nic.in पर जाकर अपना आववेदन कर सकते है.

जिन भी उम्मीद्वार ने अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है वो जल्‍द ही बिना किसी देरी के अपना आवेदन कर लें. बता दें कि आयोग ने इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्तूबर शाम 6 बजे तक निर्धारित की है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 51 खाली पदों को भरा जाना है, जिनमें से 18 रिक्तियां भारतीय आर्थिक सेवा के लिए और 33 रिक्तियां भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए हैं.

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीद्वार सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर, “One-time registration (OTR) for examinations of UPSC and online application” पर जाएं.
  • IES/ISS DAF 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने पंजीकरण विवरण से लॉगिन करें.
  • डीएएफ भरकर आगे बढ़ें और सबमिट करें.
  • फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

चयन की प्रक्रिया

यूपीएससी भारतीय आर्थिक/सांख्यिकीय सेवाओं के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 1000 अंकों की लिखित परीक्षा और अधिकतम 200 अंकों के व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा.

Latest News

CM योगी ने गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का किया उद्घाटन, कहा- यह पावन धरा दुनिया को करुणा और मैत्री का देती है संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ...

More Articles Like This

Exit mobile version