बुलंदशहर में हादसा: बाइकों की टक्कर में 2 की मौत, 2 गंभीर

Must Read

बुलंदशहरः मंगलवार की दोपहर बुलंदशहर में सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में ले लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में एक बाइक पर सवार ककोड़ क्षेत्र के ग्राम दस्तूरा निवासी रितेश और थाना जहांगीरपर क्षेत्र के ग्राम भुन्ना जाटान निवासी संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रायपुर ठंडी प्याऊ बुलंदशहर निवासी अनमोल और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Latest News

उत्तर प्रदेश के 21 उत्पादों को मिला GI टैग प्रमाण पत्र, बनारसी तबला और भरवा मिर्च भी शामिल

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This