Odisha में हादसाः पेड़ से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

ओडिसाः ओडिया के नबरंगपुर जिले में उमरकोट-झारीग्राम मार्त पर बेसिनी जंक्शन में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

जानकारी के अनुसार, उमरकोट-झारीग्राम मार्त पर बेसिनी जंक्शन में एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई गई, इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की जान चली गई. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान चाटबेड़ा गांव निवासी सुरेश मंडल, सोनपुर गांव के गौरंगा रे और उमरकोटे के सत्य रंजन बेपारी के रूप में की गई है. घायल महिला को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था और फिर बाद में उसे नबरंगपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में ले जाया गया.

Latest News

PM Modi Srilanka Visit: आज से श्रीलंका दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके के साथ इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

PM Modi Srilanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Srilanka Visit) आज 4 अप्रैल को श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा...

More Articles Like This

Exit mobile version